Total Pageviews

Saturday, April 16, 2011

कुछ इन्कलाबी .............

उस दिन भी सिस्टम को गलियाते हुए में घर से निकला....साला रोड बाद में बनती है खोद पहले देते हैं.....आपसी  coordination तो साला किसी  डिपार्टमेंट के पास नहीं...है...यूँ भी हम सिविल सोसाइटी वाले लोगो की आदत है....दिन महीनो  और सालो का गुस्सा ......किसी एक चीज़ पर  ठोक बजा के निकालते है......तो में भी यही कर रह था  खुदी पड़ी उस सड़क को अपने गुस्से से लतिया  रहा था .......अरी पागल है .......थोडा मंद बुद्धि है......सामने पीले suit  में फंसी नेगी आंटी अपनी तारकिक्क  समता का  परिचय   देते हुए शर्मा अंकल को कह रही थी  .........६ फूट लम्बे शर्मा जी जो अपनी व्यवहार कुसलता   और  वाक्पटुता के लिए कालोनी में  काफी चर्चित हंसती थे ......उनकी हर बात पर  हामी भरे जा रहे थे....अपनी बात को  समर्थन मिलता देख वो कुत्ते वाली ऑंटी(नेगी ऑंटी)....जो अक्सर बच्चो को यह कह कर डरा देती  है  .......की  अगर गेट  के  अंदर आये तो कुत्ता छोड़ दूंगी तुम्हारे उपर......खीसे निपोर कर  हंसी जा रही थी....सामने खड़ा एक खूबसूरत  डील डोल  वाला लड़का बिना किसी सरकार की मदद  लिए और किसी अधिकारी  का इंतज़ार किये......उस बेतरतीब  रोड को समतल कर रहा है......

भीड़ बड गयी है ....कुत्ते वाली ऑंटी के साथ अब कालोनी के कुछ और बातूनी और फिलहाल बेकार ...ओरते जुड़ गयी है.....रावत जी का लड़का कुछ करता नहीं बेरोजगार है.......नेगी ऑंटी बड़े गर्व से बोलती है....खुद का बेटा आर्मी में सिपाही है ......अब नौकरी लगना  भला आसन काम है  क्या ......B A , M . A, करने वाले खाली है  तो ये तो दसवी  पास   है  केवल......शर्मा  जी अपने  मीठे  अंदाज़ में बढ़ी ही कडवी बात कह जाते है.........वो गोरा लड़का  अभी भी सड़क को ठीक कर रहा है ...... लड़का अपने घर से होता हुआ काफ्फी घरो की सड़क को समतल कर चूका है.....

मेरे बेटे को ही लो...तीन तीन क्लिनिक पर बेठता है......आसान  है क्या.....शर्मा जी  की आवाज़ में एक अलग भारीपन है और थोडा गर्व भी ....शर्मा जी  का बेटा डॉक्टर है......आयुर्वेद का.....कभी पूछयेगा    की किसी अस्पताल में क्यूँ नहीं करते प्रकटिसे तो बड़े सलीके  से सम्घायेंगे .आपको शर्मा जी ...अब अपना  काम तो अपना ही होता है...क्यूँ . ये उनका पेट जुमला है......पिछले तीन साल में उनका बेटा  सेकड़ो अस्पतालों के लिए सोर  सिफ्फरिश   दे चूका है......पर शर्मा जी को छोड़ कर ये बात सारा मोहल्ला   जानता  है.......उन्हें तो बस एस बात पर फक्र है की बेटा डॉक्टर है.....लोगो से कम  मिलता है शर्मा जी का बेटा  ताकि साख बनी रहे मोहल ले  में .......और जिस से  मिलता है उसके सामने पांच साल की सीखी   डॉक्टरी .......पांच मिनट में बघार जाते है........"मेरे   मास्टर हर वक़्त एक बात कहा करते थे  .....ज्यादा पढ़े लिखे लोग अक्सर ज्यादा बोलते है......और कम पढ़े लिखे केवल काम करते हैं.......

 सड़क समतल हो चुकी है ......और वो बुधी जीवी  भवरे  (auntiyaan ) अभी भी मंडरा  रहे है.....उस गोरे लड़के के चेहरे पर शार्मिन्दागी की अलग अलग आक्रीतियाँ  उभर आयी  हैं ....शायाद कान में कुछ सब्द पड गए हैं उस लड़के के उस बुद्धीजीवे तबके के द्वारा  ....बात उसके  ही  बारे में हो रही है ये उसे अहसास हो चूका है ......"हम कैसे भी हो और किस भी सामजिक और आर्थिक परिवेश से तालुक रखते हो ...मगर हर आदमी के अंदर एक आत्म समान की  चादर होती है .......जिसे वो फटने नहीं देना चाहता ...... "वो गोरा लड़का अपने पसीने के बूंद को उंगली यो      में समेटते हुए ......सूरज की  ओर एक बार निहारता है......फावड़ा उठता है .....और अपने आप को सान्तवना देता.....अपने दो कमरों वाले घर में घुश जाता है.....
नेगी ऑंटी अपने भारी भरकम सरीर को अपने घर  की  ओर घुमाती  है और अपनी व्यस्तता गिनाते हुए  वहा  से सरक लेती  है..... शर्मा जी का लड़का कुछ गुन्नाते हुआ वहां अपनी bike में पहुँचता है ........खडी  ओरते  अब ज्यादा वयवहार कुशल होते हुए ......डॉक्टर साहब आप कैसे    है का जाप सुरु कर देती है......डॉक्टर साहब को अपनी डॉक्टरी की  डिग्री पर उस वक़्त फक्र होने लगता है.......डॉक्टर साहब हँसते हैं .......डॉक्टर साहब की  उम्र तीस साल है .... सायद उस गोरे लड़के के बराबर ......
कमाल है सड़क काफी समतल कर दी  है.....भाई दाद देने पड़ेगी  उसकी जिसने ये किया....डोक्टर  साहब फुस्फुस्साते हुएनिकल लिए....शर्मा जी अपने बेटे के ओर देखते है.......जैसे अभी तक चली  टांग खीचाये  में वो अपनी बात को फिर टटोलने की कोशिश कर रहे हैं  ......ओरतो   की   हंसी रुक गयी  है.....वो कुछ गंभीर मुद्रा में है....जैसे   दिल में अटकी असली बात को    डॉक्टर साहब ने एक झटके में बोल दिया .....भीड़ तितर  बितर हो गयी है  मेने एक बार फिर सड़क को देखा और........कहा साबास हीरो......किसी घर से गाने की  आवाज़ आ रही है.......तोड़ेगे दिवार हम ...पायेंगे हम रास्ता.....यार हाँ.......मेने भी मन ही मन   कहा ...हाँ यार तुम जैसे  लोग रहे तो जरूर पायेंगे....
  

Wednesday, April 6, 2011

चादर से झाकता वो सख्स ........




"कैसे  हो" .... बड़ी हलकी से आवाज़ में उसने कहा था.......अपने घर के सबसे कसे हुए चोराहे   पर उनसे  मेरी   यूँ मुलाक़ात हो जायेगी  कभी सोचा नहीं था....आज भी  वो वैसे  ही  है पर  चहेरे की  रोनक अब गुजरे जमाने की  बात लगती है ...लगता है मानो  सिलवटे  पर पीस कर सारी हंसी को कहीं फैंक आयी हो...आज २ साल बाद उनका  यूँ मिल जाना ...मुझे  निशब्द कर देता है ...हमारी  चूप्पी  के फासले लगातार बड रहे है.........में चूप्पी  को तोड़ता हु और सर हिला के हामी भरता हु ठीक हु....आप कैसी है ....बड़े धीमे स्वर में .. मै  बोला।.....हाथो में चुडा और सर में सिंदूर देख..........शादी कर ली  आपने     मन में सोचता हु पर  कह नहीं पाता ।......

यहाँ कैसे...धीमे से बोलते हुए  ...  बड़ी ओप्प्चारिकता  मात्र मेने शब्दों  को अपने गले से  खीचा ....अपनी  टांगो  को दुसरी दिशा में हिलाते हुए में वहां से  निकलने की  कोशिश में हु...पर उसका ध्यान नहीं है उन इशारों  पर .....वो अपने पर्स के गुप्त खानों को खोलने बैठ    गयी शायद   कुछ ढूंड  रही है....


मुझे  याद है  आज भी जब मेरी  मुलाक़ात उनसे  पहली  बार हुई थी....अमित  ने मिलवाया था मुझे  उनसे ये कहते हु ... की ये है मेरी  सबसे प्यारी दीदी   ...आभा दी ....आज भी बस उनका निक्क नाम ही जानता हु........अमित मेरा कॉलेज का सबसे अच्छा  दोस्त था.....मेने पहली  बार कॉलेज की  लंका उसी  के साथ फतह की  थी......उस वक़्त मेरे लिए कॉलेज एक लंका की  तरह ही हुआ करता था........वो हर वक़्त मुझे  मेरे घर ठीक ९ बजे लेने पहुँचता ....और मेरे थोडा ना  नुकर करने पर पहला जुमला मारता .......अबे चल यार मस्ती करेंगे.......में भी उस पुरे जुमले में से सिर्फ एक शब्द  को पकड़ता मस्ती.....और बस चल देता उसके साथ......एक कमाल का प्राणी था वो जो रोते हुए को भी अपनी कई आवाजों से हंसाता .....और नहीं तो कम से कम कोशिश तो करता था........कॉलेज  में भी लड़कियों के बीच में ख़ासा फेमस   था वो अपनी हाज़िर ज़वाबी के लिए .......अपनी फॅमिली में दो बहनों का सबसे छोटा भाई   था.......उसे बस दो ही शोक   थे एक मिमिक्री और दूसरा आर्मी में जाने का .....हर वक़्त वो मुझे आर्मी क़ी  नई घटनाओ से अपडेट करता।.....मेरी  कुछ कुछ  चीजों को  लेकर उससे  ठन पड़ती थी ....वो भगवान् से ज्यादा  अपने पर भरोसा करता और ...में ठीक उसके उलट   ज्यादातर किस्मत का ढोल पीटता .......खैर में हर वक़्त जब भी उसके सामने बहस करने जाता  तो आपनी ढेर सारी आध्यात्मिक  बातो का जखीरा  उसके सामने खोल देता.....बहस लम्बी चलती ....एक घंटे बाद आभा दीदी चाय के प्यालो के साथ प्रकट होती ...और तब जाकर हमारी बातो की  तलवारे अपने अपने मयानो में वापस लौटती.......शाम ७ बजे में उसके घर से निकलता...कल फिर आना हारने  के लिए....वो फुस्फुस्सता .......और में हलकी सी  मुस्कान लिए चल देता....

यूँ तो अमित मेरे स्कूल में पड़ता था पर ७ साल एक ही स्कूल में होने के बावजूद भी मेरी  उससे कभी कोई ख़ास बात नहीं हुई .....वो स्कूल के  बड़े दबंग किसम के बच्चो  के साथ रहता...तो मेने भी कभी उसके करीब आने की  ज़हमत नहीं उठायी ....स्कूल छुटा तो सब यार दोस्त अलग अलग हो गए ...उसके भी और मेरे भी...कहते है दो अकेले  आदमी अक्सर करीब आ जाते है ....वही हमारे  साथ भी हुआ......दोनों ने कॉलेज में  सेम  सब्जेक्ट  लिए ताकि आगे के रास्तो में भी साथ चलना हो.....कॉलेज के दो साल कब कॉलेज की लेबो और लायेब्ररीयों के चक्कर  काटते काटते ख़तम हो गए पता ही नहीं चला.... हम घंटो सरवे  चौक पर बाते करते ...मुझे  आज भी याद है  c d S का फॉर्म खरीदते वक़्त उसने हाथ मेरे और करते हुआ कहा था .......अबे में एक दिन IMA में ट्रेनिंग ले रहा हूँगा और तू आएगा साला Salute   मारने मुझे ....अबे खयाल;इ पुलाव मत बना तो शायद हो भी जाये उसकी  बात काट ते  हुए मेने कहा....

फिर यूँ ही दिन आये और गए में  आपने थर्ड इयर के एक्साम में व्यस्त हो गया और न मेने उसकी  खबर ली  न उसने मेरी   .....एक दिन सुबह सुबह फ़ोन बजा  एक्साम से दो दिन पहले .....में एक्साम नहीं दूंगा ....अमित का फ़ोन था.....क्यूँ भाई..मेने कहा.....बस ऐसे ही बात को हंसी में टालते हुए  उसने  कहा......विश उ अल दी  बेस्ट फॉर यौर एक्साम बोला और फिर फ़ोन रख दिया....एक्साम खत्म  हुए तो मुझे  पता चला की अमित बहुत serious   है ICU  में भर्ती  है। ....मेने उससे कई बार contact   करने क़ी  कोशिश क़ी  पर हर बार फ़ोन स्विच ओफ्फ्फ।....एक दिन रात ९ बजे फ़ोन बजा दुसरे छोर पर अमित था......कैसा है ...बड़ी  सुस्त से आवाज़ में वो बोला .....अबे फ़ोन रखते क्यूँ हो तोड़ क्यूँ नहीं देते मेने बड़े बोख़लाहट  में उससे कहा ......उसने केवल हु में जवाब दिया...अपने गुस्से को शांत  कर मेने उसका हाल चाल  पूछा  ...ठीक हु........रोज injection खाता हु तीन। ........बड़े माज़किया अंदाज़ में उसने जावाब दिया........२० मिनट तक वो मुझे हंसाता रहा अपनी मिमिक्री से   उस रात में उसके  बातो  पर सारी रात   हँसता  रहा ......कुछ कुछ दिनों के अंतराल में अक्सर उससे फ़ोन  पर बात हो जाया  करती थी  ....वो  मुझे अपने ठीक होने के सामाचार देता.....एक दिन मेने उसे फ़ोन करने की  कोशिश की इस  बार फ़ोन फिर स्विच ओफ्फ्फ  ....तकरीबन में उसे १५ दिनों तक लागातार फ़ोन करने के कोशिश करता रहा मगर सब बेकार......कहीं से जुगत लगा मेने उसके पिताजी का नंबर हासिल कर लिया....उस पर   फ़ोन किया ... तो दुसरे और से एक रुवासी सी  आवाज़ ने फ़ोन उठाया ...और बड़े धीमे स्वर में  बोला कौन।....मेने अमित से बात करने की इच्छा ज़ाहिर की......."बाद में बात करेगा वो आप से...." वो बोली.......और फ़ोन रख दिया ....मेरे  एक्साम ख़तम  हुए तो में डेल्ही चला गया ...जब वापस लोटा तो .......ठीक घर पहुँचते  वक़्त  दरवाज़े पर फ़ोन घन घाना उठा....प्रदीप था ....."अमित घर लोट आया है" ...वो बोला ....उसकी  आवाज़ बड़ी  उदास सी  लगी मुझे ....में अभी आता हु.....इतना कहते साथ ही  मेने सामन घर में रखा और निकल गया उसके घर........प्रदीप मुझे वहीँ मिल गया...काफी  लोगो का तांता लगा था.......प्रदीप अमित का पडोसी था ...मेने उससे पूछा ...कैसा.....है.....बच नहीं पायेगा डॉक्टरों  ने जवाब दे दिया है ...वो बोला .....में सन्न  रह गया ........अब तक ७ लाख रुपये  लग चुके है ....अंकल जी ने पूरा profident fund तक लगा डाला .....सब रीसते दारों से उधार मांग  चुके है पर कोई उम्मीद नहीं

प्रदीप बोलता रहा और में  में सुनता रहा......एक अधेड़ उम्र की  महिला अमित की  माँ के उपर हाथ रख कर बोली  भगवान् की  मर्ज़ी के आगे किसके चलती है ....aunti की  पलके एक बार फिर भीग गयी ...रामदेवबाबा को क्यूँ नहीं दिखाते  .....शायद  वो महिला कहते कहते रुक गयी .......में धीमे से दुसरे दरवाज़े से अंदर पहुंचा ...वहां ....आभा दीदी उसके टॉयलेट   के डब्बे  को साफ़  कर रही थी ..."मिल सकता हु दीदी".. मेने धीमे से पूछा.....नहीं उसने  मना  किया है...वो बोली....वो फिर मुड़ी और बोली पूछ कर आती हु....वो कमरे में गयी जहाँ अमित लेटा था....मेने अमित को उस दरवाज़े की  ओट से देखा में सन्न रह गया.......उसके सर पर एक भी बाल नहीं था और वो  निहायत ही कमज़ोर हो गया था......सारे सर पर गांठे बंध गयी  थी ......में वहां से चुप चाप  चला आया......मेरे बालो को मत बिगाड़ वो हमेसा तीखे स्वर में  हम सब को  डांट दिया करता था  और  आज उसको इस हालत में देख कर ......बस मन में चीख निकल गयी........ठीक दस दिन बाद वो ज़िन्दगी की  डोर को तोड़ हमेसा के लिया चला गया......


अच्छा    कभी घर  आना......... मुझे  आभा दीदी की  आवाज़ ने फिर झकझोर  दिया...ज़रूर में बोला........उसे क्या हुआ था पता नहीं और मेरी  आज तक पूछने की  हिमत भी  नहीं हुई.....पर हाँ इतना ज़रूर   पूछ लिया दीदी से .....दीदी क्या  वो जानता था उसे क्या हुआ था........वो बोली हाँ .....कब से ......मेने बड़ा तीखा प्रसन पूछा...बोली शुरु  से....मै  हेरान था ...वो जिस तरीके से हंस के बात किया करता था......कभी लगा नहीं की वो अपनी म़ोत के बारे में जानता था.......वो आखरी बार उस ही   दिन रोया जिस दिन तुम आये थे.......और बिना बताये चले गए.....वो बड़ी  गंभीर  मुद्रा में बोली ........मुझे  लगा वो मुझ  से भी नहीं मिलना चाहता  होगा....नहीं उसने तुम्हे मिलने के लिए बुलाया था..पर.....वो कहते कहते रुक गयी ..में एक बार फिर स्तब्ध  और दुखी था.......वो हाथ को आँखों में फिराती है...और छुपा के आंसू पोछ  लेती है.....अपने नज़र के चश्मे  को फिर उतार   के     आँखों पर चडाती  है  और कहती  है........bye  विनोद...मगर मुझे कोई विनोदी अहसास नहीं हो रहा .है.......बस आ गयी है .......और मेने धीमे से घर क़ी ओर वापस आने  के लिए कदम बड़ा दिए हैं..... मगर मुझे  आभा दीदी के आँखों के नीचे ....... ज़मी  आंसुओं की  परत अभी भी परेसान कर रही है .............




....".ज़िन्दगी का फल्साफा ज़रा टेडा सा है 

समझने  को इसको थोडा ठहर जाया करता हु

रस्स्तो में लोग कम मिला करते है इसलिए 

ज़िन्दगी के मयखानों में ,महफिले सजाया करता हु "